Saturday , April 19 2025

जिला न्यायालय, भिण्ड में 74 यूनिट रक्तदान हुआ

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर अध्यक्ष /प्रधान जिला न्यायाधीश भिण्ड श्री गजेनद्र सिंह एवं समस्त सहयोगियों के प्रोत्सहान पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समन्वय से जिले में रक्तदान के द्वारा समाज के  स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना के साथ किये गये। रक्तदान में 74 युनिट रक्त का दान न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, न्यायालयीन कर्मचारीगण, स्वयंसेवी संस्थाओं व विशेष सशस्त्र वल की 17वीं वाहिनी के द्वारा किया गया।
    उपरोक्त रिकार्ड रक्तदान किये जाने में जहां नवजीवन सहायतार्थ संगठन भिण्ड एवं संजीवनी संगठन के सदस्यों श्रीमती नितेश जैन, श्री बबलू सिंधी, श्रीमती रश्मि भदौरिया अधिवक्ता का प्रमुखतः सहयोग रहा, बढ़चढ. कर रक्तदान करने बालों में न्यायाधीश श्री समरेश सिंह, श्री सुनील दण्डौतिया, श्री सय्यद दानिश अली द्वारा रक्तदान किया गया। वहीं गुना के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री कौशलेन्द्र सिंह पितृत्व अवकाश पर होने के उपरांत भी रक्तदान करने हेतु उपस्थित रहे, इसके अतिरिक्त जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री रज्जन सिंह भदौरिया अधिवक्ता, एडीपीओ श्री इन्द्रेश प्रधान, कर्मचारियों एवं महिलाओं द्वारा बढ़चढ़ कर रक्तदान किया गया। समस्त रक्तदाताओं को इस पुनीत कार्य के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड आभार व्यक्त करता है।

Share

Check Also

प्रदेश के कई शहरों को मिल सकती है यह बड़ी सुविधा, CM SHIVRAJ ने दिए अहम निर्देश

मध्य प्रदेश के कई शहरों को जल्द ही बड़ी सौगात मिल सकती है. मुख्यमंत्री शिवराज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *