कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में एडीएम श्री प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत श्री जेके जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री वरूण अवस्थी, डिप्टी कलेक्टर श्री महेश बडोले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन की विभाग वार विस्तृत समीक्षा कर प्राप्त शिकायतों का समय सीमा अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश समस्त अधिकारियों को दिए। उन्होंने समय सीमा अंतर्गत प्राप्त आवेदनो की भी समीक्षा कर उनकी प्रगति जानी। कलेक्टर ने जन आकाँक्षा पोर्टल पर दर्ज प्रकरणो की भी समीक्षा कर उनके निराकरण की स्थिति देखी। साथ ही समस्त अधिकारियों को उनके समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में अंतर्विभागिय समन्वय संवंधी विषयों पर भी चर्चा कर उनके संवंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए।
Sh. Arun Sharma
समाचारो की सूची
- सैनिक स्कूल के लिए कलेक्टर ने मालनपुर में देखी जमीन
- नेशनल लोक अदालत की तैयारियों हेतु गोहद में बैठक सम्पन्न
- जिला न्यायाधीश ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
- जिला न्यायालय, भिण्ड में 74 यूनिट रक्तदान हुआ
- जिला पर्यटन समिति की बैठक संपन्न
- कलेक्टर ने किया सर्वा आंगनवाड़ी केंद्र पर पौधारोपण
- नशा निवारण दिवस पर उत्कृष्ट विद्यालय में वेबीनार आयोजित
- सीएम हेल्पलाइन में गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित करें अधिकारी-कलेक्टर