Saturday , April 19 2025

सुष्मिता सेन ने किया सर्दीनिया के समंदर वाला वीडियो पोस्ट, ललित मोदी का फिर छलका प्यार

सुष्मिता सेन ने सर्दीनिया का एक वीडियो शेयर किया है, जिसपर ललित मोदी का कॉमेंट चर्चा में है। ललित मोदी ने भी एक पोस्ट किया जिसमें आई लव यू लिखा है।

हाइलाइट्स

  • सुष्मिता सेन ने शेयर किया सर्दीनिया ट्रिप का वीडियो शेयर किया
  • ललित मोदी ने कॉमेंट कर कहा- सर्दीनिया में हॉट दिख रही हो
  • ललित मोदी ने भी ‘आई लव यू’ लिखकर पोस्ट किया है

हाल ही में आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी लव स्टोरी सुना डाली और उनके इस कहानी की हिरोइन थीं सुष्मिता सेन। ललित मोदी ने ट्वीट कर सुष्मिता के लिए बेटर हाफ जैसे वर्ड का इस्तेमाल किया और इसी के साथ यह खबर पूरी दुनिया में फैल गई। हालांकि, ललित मोदी ने अपने अगले पोस्ट में बताया कि उन्होंने शादी नहीं की है, बल्कि डेट कर रहे हैं। ललित मोदी ने आज शुक्रवार को एक बार फिर ‘आई लव यू’ लिखकर एक पोस्ट किया है, जिसके बाद सुष्मिता सेन ने भी एक वीडियो शेयर किया है। सुष्मिता के हर पोस्ट पर ललित मोदी ने कॉमेंट किया है, जो गौर फरमाने लायक है।

सुष्मिता सेन ने शेयर किया सर्दीनिया ट्रिप का वीडियो

सुष्मिता सेन का यह वीडियो सर्दीनिया वकेशन का है, जिसका जिक्र उन्होंने खुद नहीं किया लेकिन ललित मोदी ने अपने कॉमेंट में कर दिया है। इस वीडियो में वह यॉट से उतरकर पानी में स्विमिंग करती दिख रही हैं। सुष्मिता सेन ने इस वीडियो के साथ लिखा है, ‘एक सीध में रहो, ठहरो, सांसें लो, और फिर छोड़ दो, मैंने समंदर को गले लगाते हुए समर्पण का यही पाठ सीखा है।’ इसके आगे उन्होंने लिखा है- जहां लाइफ की गहराइयां हैं, मैं वो हर जगह हूं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *