Saturday , April 19 2025

360 डिग्री विकास की ओर अग्रसर ग्वालियर : सारस्वत

स्वर्णिम ग्वालियर को लेकर प्रबुद्ध जनों के साथ हुआ जनसंवाद , केन्द्रीय नीति आयोग के सदस्य और सांसद सहित अन्य प्रबुद्धजनों ने शहर विकास के लिए दिए महत्वपूर्ण सुझाव

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल का विकास के लिहाज से ईको सिस्टम जबरदस्त है। यही कारण है कि ग्वालियर शहर तेजी के साथ 360 डिग्री विकास की ओर अग्रसर है। भविष्य में निश्चय ही ग्वालियर बहुत बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित होगा। इसके लिए औद्योगिक निवेश जरूरी है। ग्वालियर में आईटी इंडस्ट्रीज के विस्तार की अपार संभावनायें हैं। हम सबको साझा प्रयास कर औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना होगा। राष्ट्रीय नीति आयोग के सदस्य एवं पूर्व रक्षा वैज्ञानिक सलाहकार व्हीके सारस्वत ने यह बात कही।

उन्होंने यह बात स्वर्णिम ग्वालियर और स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण को लेकर गुरुवार को बालभवन में आयोजित हुए प्रबुद्धजन संवाद में कही। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित हुए प्रबुद्ध जनसंवाद में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, राज्य नीति एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी, राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष व्हीके मल्होत्रा, जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथुर, अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार व टीएन सिंह और सीएम फेलो सदाफ जरीफ खान मंचासीन थीं। प्रबुद्ध जनसंवाद में शहर के ख्याति प्राप्त नागरिक, सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासकीय सेवा के अधिकारी, युवा प्रतिभाएँ, एंटरप्रेन्योर्स, चेम्बर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधिगण, शिक्षाविद्, साहित्यकार, कलाकार, वरिष्ठ पत्रकारगण, वित्त विशेषज्ञ, चिकित्सक, खिलाड़ी एवं अन्य विधाओं में पारंगत नागरिकों ने भाग लिया और ग्वालियर के विकास के लिये उपयोगी सुझाव भी दिए।

प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा
राष्ट्रीय नीति आयोग के सदस्य एवं वरिष्ठ रक्षा वैज्ञानिक श्री सारस्वत ने कहा कि मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा है। प्रदेश में विकास के बड़े-बड़े प्रतिमान स्थापित हुए हैं। भारतीय नीति आयोग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में भी मध्यप्रदेश देश के सबसे अग्रणी राज्यों में से एक है। उन्होंने कहा नीति आयोग द्वारा जारी बहुआयामी गरीबी सूचकांक के अनुसार मध्यप्रदेश की गरीबी में 15.94 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि राष्ट्रीय एवरेज 9 प्रतिशत है। श्री सारस्वत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हमेशा कहते हैं कि जब तक राज्य सशक्त नहीं होंगे, तब तक देश सशक्त नहीं होगा। इसी भाव के साथ नीति आयोग द्वारा सभी की भागीदारी से विकास योजनाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

जीवन स्तर हो बेहतर : शेजवलकर
सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि पिछले 20 साल में मध्यप्रदेश में तेजी के साथ विकास हुआ है। कृषि, शिक्षा, सिंचाई व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर क्षेत्र के निवासियों का जीवन स्तर भी ऊँचा हुआ है और बेहतर बना है। इसमें केन्द्र व राज्य की योजनाओं का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा ग्वालियर शहर में पहले जहाँ एक भी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट नहीं था वहाँ अब चार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट हो गए हैं। पहले जहाँ 180 मिलियन लीटर पानी की उपलब्धता थी, वहीं अब 230 मिलियन लीटर के हिसाब से पानी मिल रहा है।

प्रदेश की विकास दर ज्यादा
राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने कहा मध्यप्रदेश 19.4 प्रतिशत ग्रोथ रेट के साथ देश के सबसे अग्रणी राज्यों में शुमार हुआ है। बहुआयामी गरीबी और आर्थिक गरीबी का अंतर उजागर करते हुए कहा मध्यप्रदेश में इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। मध्यप्रदेश ने बहुआयामी गरीबी निवारण की कड़ी में अर्थात स्वास्थ्य, शिक्षा व जीवन स्तर में बदलाव की दिशा में प्रभावी कदम उठाए हैं। मध्यप्रदेश भारत का पहला राज्य है जिसने अपना सांख्यिकीय आयोग बनाया है। इसी कड़ी में ग्वालियर में प्रबुद्ध जनों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। खाद्य आयोग के अध्यक्ष वीके मल्होत्रा ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो को खाद्यान्न वितरण सहित अन्य विषयों पर प्रकाश डाला।

कलेक्टर ने दिया प्रजेण्टेशन
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने स्वर्णिम ग्वालियर के निर्माण का प्रजेण्टेशन प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रजेण्टेशन के माध्यम से ग्वालियर में अब तक स्थापित हुए विकास के आयामों एवं आगामी वर्षों में मूर्तरूप लेने जा रहे विकास कार्यों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसमें अधोसंरचनागत निर्माण कार्यों के साथ-साथ समाज कल्याण, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, स्मार्ट सिटी के कार्य, संग्रहालयों का संरक्षण व विकास, सुशासन की दिशा में उठाए गए कदम और आगामी लक्ष्य प्रस्तुत किए। इससे पूर्व स्वागत उदबोधन नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ हुआ।
ये रहे मौजूद
जन संवाद में संत कृपाल सिंह, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साहित्य कुमार नाहर, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष मनीषा यादव, भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारीगण बीएम शर्मा, आरके मिश्रा, अखिलेन्दु अरजरिया व आरके जैन, साहित्यकार काजी तनवीर, संदीपा मल्होत्रा एवं मधुसूदन भदौरिया सहित अन्य प्रबुद्ध जन मौजूद थे।

Share

Check Also

एग्जिट पोल पर 30 तक रोक, प्रसारण पर हो सकती है सजा

आचार संहिता के उलंघन के दोषी पाए जाने पर दो वर्ष के कारावास या जुर्माना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *