Saturday , April 19 2025

47 लाख रुपए के पुराने नोट ले ला रहा युवक पकड़ा

क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, विधान सभा चुनाव के चलते हो रही है चैकिंग
2016 में नोटबंदी में बंद हुए हजार एवं पांच सौ के पुराने नोटों की मिली गड्डियां

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव को शांति एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हासिल हुई, कारण चैकिंग के दौरान पुलिस का ऐसा युवक हाथ लगा जिसके पास 47 लाख रुपए के बंद हुए पुराने नोटों का जखीरा मिला।

क्राइम ब्र्रांच को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हीरो स्प्लैंण्डर मोटर साइकिल पर मुरैना की तरफ से काले रंग के बैग में काफी मात्रा में रुपये लेकर ग्वालियर की तरफ आ रहा है। सूचना पक्की होने के चलते
पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ऋषिकेश मीना को क्राईम ब्रांच की टीम को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये। टास्क मिलते ही क्राईम ब्रांच की टीम ने बताए गए पॉइंट पर अपनी चौकसी बढ़ा दी।

पॉइंट पर डीएसपी अपराध शियाज़ केएम एवं डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच अमर सिंह सिकरवार अपनी टीम के साथ तैनात हो गए। टीम ने वहां आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। समय बाद क्राईम ब्रांच टीम को एक मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस आती दिखी, पुलिस टीम को देखकर उक्त मोटर साइकिल सवार द्वारा वाहन को वापस लौटाने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को संदेह होने पर उक्त संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पकड़े गये व्यक्ति के पास पुलिस टीम को एक काले रंग का बैग मिला, उसकी तलाशी लेने पर उसमें काफी मात्रा में पुराने नोट मिले। पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने स्वयं को पोलिटेक्निक कॉलेज के पास मुरैना का रहने वाला बताया। बैग में मिले पुराने नोटों के संबंध में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया। पुलिस टीम द्वारा बैग में मिले नोटों की गिनती करने पर एक-एक हजार के पुराने नोटों की 41 गड्डियां एवं पॉच सौ के पुराने नोटों की 12 गड्ड़ियां मिली। इन 53 गड्डियों के हिसाब से 47 लाख रुपए थे।
क्राईम ब्रांच टीम ने पुराने नोटों तथा स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल को जब्त कर विधिवत् कार्यवाही की जा रही है। चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के निर्देशानुसार नोट मिलने के संबंध में चुनाव आयोग एवं आयकर विभाग को सूचित किया जा रहा है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच अमर सिंह सिकरवार, उप निरीक्षक सुरजीत सिंह परमार, पूनम कटारे, राहुल अहिरवार, सउनि दिनेश तोमर, प्रधान आरक्षक मनोज एस, मुकेश चौहान, दिनेश कुशवाह, सत्येन्द्र कुशवाह, आरक्षक श्याम शर्मा, सोनू परिहार, अभिषेक तोमर, प्रमोद शर्मा, रूपेश शर्मा, सुमित शर्मा, देवव्रत सिंह तोमर, रणवीर शर्मा, मनीष कटारे, सतीश राजावत, सुनीता कुशवाह, सोनू प्रजापित, आकाश पाण्डेय एवं आरक्षक चालक राजकुमार जाट की सराहनीय भूमिका रही है।

Share

Check Also

मोहन यादव मध्य प्रदेश के नये बॉस

राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा बनेंगे उप मुख्यमंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर को विधान सभा अध्यक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *