Saturday , April 19 2025

933 करोड़ से अब ग्वालियर के विकास को लगेंगे पंख

सरकार ने नगर के लिए दी दो बड़ी सौगात, होगी बेहतर सड़क निर्माण की बात

ग्वालियर | प्रदेश सरकार ने ग्वालियर के विकास के लिए 933 करोड़ रुपए से अधिक के बजट का प्रावधान कर बड़ी सौगात दी है| इस राशि के स्वीकृत हो जाने से अब विकास तेजी से रफ़्तार पकड़ेगा|
शहर के यातायात को सुचारु रूप संचालित करने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है | स्वर्ण रेखा नदी पर फोर लेन एलिवेटेड कोरीडोर के पार्ट -2 का निर्माण महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से गिरवाई पुलिस चौकी एबी रोड (एनएच-46) तक किया जाना है | इसके लिए बजट में लगभग 886 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

जबकि ग्वालियर जिले के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से जड़ेरूआ, बेहटा, सूरो, चंदूपुरा, गुठीना व बहादुरपुर तक साढ़े 18 किलोमीटर लम्बे सड़क मार्ग के निर्माण के लिये प्रदेश के बजट में 47 करोड़ 62 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर जिले को विकास कार्यों की दो बड़ी-बड़ी सौगातें देने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति ग्वालियरवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है। श्री कुशवाह लम्बे अर्से से जड़ेरूआ, बेहटा, बहादुरपुर मार्ग के निर्माण के लिये प्रयासरत थे। उन्हीं के विशेष प्रयासों से इस साल के बजट में इस सड़क के निर्माण के लिये 47 करोड़ 62 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। यह सौगातें मिलने पर ग्वालियरवासियों में खुशी की लहर है।

Share

Check Also

मोहन यादव मध्य प्रदेश के नये बॉस

राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा बनेंगे उप मुख्यमंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर को विधान सभा अध्यक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *