Saturday , April 19 2025
Untitled design - 1

नौ साल बेमिसालः दुनिया ने देखा देश का कमाल

मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो गए हैं, इन नौ साल में देश में लागू की गईं कुछ योजनाओं ने लोगों की दिशा और दशा दोनों बदल दीं। साथ ही अपनी दमदार योजनाओं से दुनिया में देश की धूम मची। आइए, जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ महत्वपूर्ण योजनाएं, जिन्होंने आमजन के जीवन में बेहतर बदलाव कर देश को तरक्की की राह दिखाई है

विजय पाण्डेय
26 मई 2014 को देश की सत्ता संभालने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को नौ साल हो गए है। इन नौ सालों में प्रधानमंत्री ने अनेक योजनाएं लागू कीं। सरकार की कामयाबी के साथ ही विश्व में भारत का मान बढ़ाने और नवरत्न कही जाने वाली नौ योजनाओं ने आमजन के जीवन में बेहतर बदलाव किया। इनमें डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, मेक इन इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान जैसी महत्वपूर्ण योजना हैं। इनके जरिए देश की तस्वीर ही बदल गई।
1- प्रधानमंत्री जनधन योजना
28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना को लागू किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य था प्रत्येक परिवार में बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना। योजनांतर्गत सभी के जीरो बैलेंस पर फ्री में खाता खोले गए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि योजना का शुभारंभ ही 1.5 करोड़ खातों के साथ हुआ।
2- मेक इन इंडिया : आत्मनिर्भर भारत
25 सितंबर 2014 को देश में महत्वपूर्ण निवेश एवं निर्माण, संरचना और अभिनव प्रयोगों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया योजना की शुरूआत की। सरकार के इस कदम से भारत वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनता दिख रहा है। इसके तहत निवेश को बढ़ावा मिल रहा है। नवाचार हो रहे हैं। कौशल विकास के साथ ही बौद्धिक संपदा की रक्षा हो रही है और देश में बुनियादी ढांचे में तेजी से सुधार हो रहा है। कारण उद्यमिता को बढ़ावा मिल रहा है। दूसरे देशों पर निर्भरत कम हुई है, लघु उद्योगों के विस्तार से स्वरोजगार के अवसर बढ़े हैं। उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है।
3- स्वच्छ भारत अभियान : बदली तस्वीर
2 अक्टूबर 2014 को गॉंधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने इस अभियान का शुभारंभ कर आमजन को इससे जुड़ने का आव्हान किया था। परिणाम स्वरूप नागरिकों का भरपूर सहयोग मिला और स्वच्छता को लेकर लोगों के जीवन व व्यवहार में बदलाव भी आया। आमजन ने मिलकर प्रतिवर्ष 100 घंटे श्रमदान करने का संकल्प लेकर इस मुहिम को सफल बनाया।
4- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ : सामाजिक क्रांति
22 जनवरी 2015 को देश और दुनिया के सबसे चर्चित अभियान में से एक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का आगाज हुआ। इसका समाज में सकारात्मक संदेश गया और इसके बेहतर परिणाम भी देखने को मिले। मोदी सरकार ने देश के विभिन्न इलाकों में रहने और काम करने वाली बेटियोंं को संरक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही लिंगानुपात के अंतर को मिटाने के लिए प्रत्येक राज्य के एक जिले और देश भर से 100 जिलों का पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयन कर इस योजना पर काम शुरू किया गया। इसके साथ ही बेटियों की शिक्षा पर जोर दिया गया।
5- प्रधानमंत्री आवास योजना : सबको घर
17 जून 2015 में अपने घर का सपना साकार करने के लिए पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की। योजना के तहत ग्रामीणों को अपना घर बनाने के लिए सरकार एक लाख 20 हजार रुपए की सब्सिडी दे रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के लोगों को दो लाख 67 हजार रुपए दे रही है। सरकार ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन लोगों को अपना घर दिलाने का वचन दिया है। अभी तक देश में साढ़े तीन करोड़ आवास बनाए जा चुके हैं।
6- डिजिटल इंडिया
1 जुलाई 2015 में शुरू हुआ डिजिटल इंडिया अभियान मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी अभियान में से एक है। इसका व्यापक असर देखने को मिला है। छोटे-छोटे गॉव भी डिजिटल इंडिया की अवधारणा को मूर्त रूप देने में लगे हुए हैं। इसके तहत न्यायिक सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन सेवाएं डिजिटल होने लगे हैं। सबसे बड़ी क्रांति के रूप में उभरा डिजिटल ट्रांजैक्शन। है। 2016 में हुई नोटबंदी के बाद गति में आ गया। जो अब आम और खास सबकी पहली पसंद बन गया है। ई-गर्वनेंस अब वरदान साबित हो रही
7- उज्ज्वला योजनाः चूल्हे से मुक्ति
1 मई 2016 को गॉव और शहर में गरीब परिवार की महिलाओं को चूल्हे से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उज्ज्वला योजना लागू की। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कैरोसिन के बजाय हर घर में फ्री में घरेलू गैस कनेक्शन दिए गए। अब प्रत्येक कनेक्शन पर 200 रुपए की सब्सिडी भी दी जा रही है। इसका परिणाम यह हुआ है कि महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिली और पर्यावरण के लिए बेहतर हुआ।
8- प्र्रधानमंत्री किसान निधि योजना
2018 में देश के छोटे और सीमांत किसानों के सम्मान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की। जिस किसान के पास दो हेक्टेयर से कम भूमि थी, उन्हें पात्र माना गया। बाद में सभी किसानों के लिए इसे लागू कर दिया गया। योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं। यह योजना किसानों के लिए लाभदायक साबित हो रही है।
9- आयुष्मान भारत योजना : मुफ्त इलाज
1 अपै्रल 2018 को प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना लागू कर आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत दी थी। योजना के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को बिना किसी शुल्क के मुफ्त में पॉच लाख रुपए का इलाज कराने की सुविधा मुहैया कराई गई है। मध्य प्रदेश सहित यह योजना अनेक राज्यों में लागू है।

Share

Check Also

कांग्रेस राज में बहन तिजोरी खाली है और भाजपा में बहन तिजोरी तुम्हारी है : सिंधिया

— केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य अंचल के अशोकनगर, गुना और शिवपुरी में भाजपा प्रत्याशियों समर्थन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *