Saturday , April 19 2025

ग्वालियर के तीन आर्म रेसलर जाएंगे दुबई

सचिन, निरंजन और मनोज देश का मान बढ़ाने और पदक पाने अंतरराष्ट्रीय पंजा पहलवानों के साथ करेंगे जोर आजमाइश
ग्वालियर। ग्वालियर के तीन पंजा कुश्ती पहलवान (आर्म रेसलर) दुबई में आयोजित होने वाली एशियन चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय, सचिव दीपक तोमर एवं वर्ल्ड चैंपियन मनीष कुमार ने इंटरनेशनल सेंटर ऑॅफ मीडिया एक्सीलेंस (आईकॉम) पर आयोजित पत्रकार-वार्ता में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 28 अपै्रल से चार मई तक दुबई में एशियन चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। इसमें ग्वालियर के शेरू क्लासिक मिस्टर इंडिया, मध्य प्रदेश केसरी और प्रो पंजा लीग के चैंपियन का खिताब हासिल करने वाले सचिन गोयल 85 किलोवर्ग में अपनी दावेदारी करेंगे। जबकि 70प्लस किलोग्राम वर्ग में दिव्यांग कैटेगरी से मनोज पटेल और निरंजन गुर्जर शिरकत करेंगे।

डॉ. पाण्डेय ने बताया कि पंजा कुश्ती पहवानों को तराशने के लिए बिड़ला नगर में आर्म रेसलिंग अकेडमी संचालित की जा रही है। जहां मनीष कुमार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अनेक युवा खिलाड़ी पंजा कुश्ती में देश और विदेश में नाम कमा रहे हैं। ग्वालियर देशभर में पंजा कुश्ती का हब बन गया है। प्रदेश सरकार भी पंजा कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रयास कर रही है।
पत्रकार-वार्ता में सचिन गोयल, निरंजन, मनोज के साथ ही पुरुषोत्तम कंषाना, बैजनाथ सिंह एवं राजेंद्र मुदगल भी मौजूद थे।

Share

Check Also

जीत….जीत और अनंत जीत की आठवीं जीत

विश्व कप में फिर हारा पाक, भारत ने कायम रखा जीत का सिलसिला, रोहित की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *