Saturday , April 19 2025

पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल रैली आज

—- जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का राज्य के लिए होगा चयन
ग्वालियर। जिला साइकलिंग संघ ग्वालियर के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण एवं साइकलिंग को बढ़ावा देने उद्देश्य से 11 अक्टूबर बुधवार को जिला स्तरीय रोड साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
संघ के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता प्रातः सात बजे कटोरा ताल थीम रोड स्थित फ्लैग पॉइंट से शुरू होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों एवं ऑफिशियल को सात बजे से पूर्व अपने आधार कार्ड के साथ निर्धारित स्थान पर पहुंचना होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी अमृत मीणा होंगे। जबकि ग्रीनवुड ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर डॉ. आदित्य सिंह भदौरिया एवं राजमाता कृषि विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. एसपी श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि होंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों व प्रतिभागियों को टोकन नंबर दिया जाएगा। विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को अपनी स्वयं की साइकिल लाना होगा। चयनित खिलाड़ी 14 -15 अक्टूबर को जबलपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय रोड साइकिल प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई करेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 11 से 23 वर्ष तक के सभी बालक-बालिकाऐं भाग ले सकते हैं।

Share

Check Also

360 डिग्री विकास की ओर अग्रसर ग्वालियर : सारस्वत

स्वर्णिम ग्वालियर को लेकर प्रबुद्ध जनों के साथ हुआ जनसंवाद , केन्द्रीय नीति आयोग के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *