Saturday , April 19 2025

क्लिक से कमाल करने वालों को मिला सम्मान

जी-मंच ग्वालियर प्लेटफॉर्म के शुभारंभ के साथ ही नेशनल फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रदान किए गए पुरस्कार

ग्वालियर। स्विफ्निक्स फाउंडेशन की ओर से कैप्चर्ड लेंस 3.0 ऑनलाइन नेशनल फोटोग्राफी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह महाराज बाड़ा स्थित टाउन हॉल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. केशव पाण्डेय थे। अध्यक्षता स्विफ्निक्स फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सक्सेना ने की। जबकि नगर निगम के उपायुक्त शिशिर श्रीवास्तव, श्याम सुंदर श्रीवास्तव एवं पवन दीक्षित विशिष्ट अतिथि थे।

इस दौरान फाउंडेशन ने जी मंच ग्वालियर नाम प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया गया। साथ ही अतिथियों ने नेशनल फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित कर उन्हें पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित 12 वर्षीय तन्मय तिवारी ने कविता की प्रस्तुति से सभी को मन मोह लिया। आंरभ बैंड ने संगीत शो से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन साक्षी तोमर ने किया।

इन्हें मिले पुरस्कार
प्रथमः वैभव नीखरा, द्वितीयः हर्ष जैन और तृतीय पुरस्कार विकाश कुमार टैगोर को प्रदान किया गया। सभी विजेताओं को नकद राशि के साथ ही प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। जबकि अन्य प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।

प्रतिभाओं को मिलेगा मौका
स्विफ्निक्स फाउंडेशन ने कला और संस्कृति के शहर ग्वालियर की छुपी प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए “जी-मंच ग्वालियर“ नामक एक प्लेटफ़ॉर्म शुरू किया गया है। जिसके जरिए विभिन्न कवियों, गायकों और नृत्यकारों ने अपनी कला प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा।

Share

Check Also

सिंधिया की सौगात : ग्वालियर में दो दिवसीय बी-20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस का होगा आगाज

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य करेंगे शुभारंभ, देश-विदेश के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत ग्वालियर। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *