— केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय के उन्नयन कार्य सहित लगभग 100 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
— अस्पताल परिसर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का किया अनावरण, श्रद्धासुमन अर्पित करते वक्त हो गए भावुक, उपस्थित लोगों की हुईं आंखें नम
ग्वालियर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत ग्वालियर में विकास के बड़े-बड़े आयाम स्थापित हो रहे हैं। इसी कड़ी में जिला चिकित्सालय मुरार का उन्नयनीकरण व आधुनिकीकरण और अत्याधुनिक थीम रोड का निर्माण हुआ है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह बात कही।

सिंधिया ने शनिवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय मुरार के उन्नयन कार्य, थीम रोड व तानसेन प्रवेश द्वार सहित लगभग 100 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया चिकित्सालय में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, बीज एवं फॉर्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, नगर निगम सभापति मनोज तोमर, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, साडा के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, अशोक जैन, विनोद शर्मा, अशोक जादौन, अनिल त्रिपाठी व श्रीमती सुमन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे।
इनके अलावा स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के राजौरिया व सिविल सर्जन डॉ. आर के शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में लोकोन्मुखी सरकार कार्यरत है। इस वजह से जनकल्याण के साथ-साथ प्रदेश तेजी के साथ विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा संकल्प भाव से काम कर जिला चिकित्सालय के उन्नयन व आधुनिकीकरण का काम तय समय सीमा के भीतर किया गया है। जिला चिकित्सालय व हजीरा अस्पताल के निर्माण से बड़े अस्पताल अर्थात जेएएच समूह पर इलाज का बोझ कम होगा। जिला चिकित्सालय का सुंदर भवन निर्माण के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधायें भी जुटाई गई हैं।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ग्वालियर ऐतिहासिक शहर है। इस बात को ध्यान में रखकर शहर में प्रवेश कर रहीं चारों ओर की सड़कों पर ग्वालियर की संस्कृति व ऐतिहासिकता पर केन्द्रित भव्य प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। इन्हीं में से आज झांसी रोड़ पर तानसेन द्वार का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा ग्वालियर में रिकॉर्ड समय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा मूर्तरूप लेने जा रहा है। ग्वालियर में हवाई सेवाओं का बड़ा विस्तार हुआ है। यहाँ से दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, बैंगलोर, कोलकाता, जम्मू इत्यादि बड़े-बड़े शहरों के लिये फ्लाइट उपलब्ध हैं।

सांसद शेजवलकर ने कहा कि न केवल जिला चिकित्सालय के भवन का उन्नयनीकरण किया गया है बल्कि इसकी क्षमता भी बढ़ाकर 300 बैड की गई है। जिससे शहर में चिकित्सा सुविधा में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उद्योग, कृषि व स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। उन्होंने इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया का स्मरण कर उनके द्वारा ग्वालियर के विकास में दिए गए योगदान को रेखांकित किया।
इन कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने जिन कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया, उनमें 20 करोड़ रूपए की लागत से हुए श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय मुरार का उन्नयन शामिल है। इसके अलावा उन्होंने लगभग 27 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत से तैयार हुई थीम रोड़ व 2 करोड़ 12 लाख रूपए की लागत से झाँसी रोड़ पर बने तानसेन प्रवेश द्वार का भी लोकार्पण किया। साथ ही भिण्ड ग्वालियर रोड़ से एयरपोर्ट मार्ग लागत 3 करोड़ 98 लाख, कायाकल्प योजना के तहत शहर के वार्ड-53 के अंतर्गत लक्कडखाना पुल से कमाल खाँ की दरगाह तक डामरीकरण लागत 70 लाख 28 हजार, वार्ड-52 गुढ़ा पुलिया से पीपरी धाम तक डामरीकरण लागत 2 करोड़ 29 लाख 45 हजार, वार्ड-47 रॉक्सी पुल से लक्कड़खाना रोड़ तक डामरीकरण लागत 76 लाख 15 हजार, श्रीमंत माधवराव सिंधिया की मूर्ति से भदरौली मार्ग लागत 21 करोड़ 15 लाख व नदी पार टाल पुल का चौडीकरण लागत 2 करोड़ 27 लाख सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया।