फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर मचा रहा है धूम, सलमान के प्रशंसकों को रास आ रहा है उनका यह खास लुक
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के दबंग सलमान खान की नई फिल्म “किसी का भाई-किसी की जान” के ट्रेलर का इंतजार खत्म हो गया है। सलमान ने जब फिल्म का पोस्टर जारी किया था तभी से उनके प्रशंसकों को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। गाने की रिलीज के बाद उनकी बेचैनी बढ़ती ही जा रही थी।

आखिरकार उनकी फिल्म का ट्रेलर भी अब लोगों को देखने को मिल गया है। ईद का तोहफा माने जाने वाली इस फिल्म को ट्रेलर जानदार और शानदार है। इसमें सलमान का गजब का लुक है। वे रोमांटिक अंदाज के साथ ही अपने एक्शन सीन में भी फिट लग रहे हैं।
तीन मिनट 25 सेकंड के इस ट्रेलर में दर्शकों की नजर नहीं हट रही हैं। देखिए पूरा ट्रेलर …..