ट्रेन में धुंआ उठते देख यात्रियों में मचा हडकंप, रुकते ही मची भगदड़
ग्वालियर। ग्वालियर से रवाना होते ही ट्रेन में आग लग जाने के कारण हड़कंप मच गया। ट्रेन के रुकते ही यात्री कूद कर भागने लगे। लेकिन जब उन्हें हकीकत पता चली तो राहत की सांस ली। आग बुझाने के बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर से दोपहर में झांसी के लिए रवाना हुई उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस में यह घटना घटित हुई। सिथौली रेलवे स्टेशन से कुछ दूर निकलते ही इंजन में आग लग गई। ट्रेन में धुआं उठते ही लोको पायलट ने उसे कुछ दूरी पर जाकर रोक दिया। आग की बात सुनते ही यात्रियों में घबड़ाहट पैदा हो गई और आनन-फानन में डिब्बे से नीचे कूदने लगे, लेकिन जब उन्हें मालूम चला कि ट्रेन के इंजन में आग लगी है, तो उन्होंने राहत की सांस ली।
आग लगने की सूचना ट्रेन स्टाफ ने कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही ट्रेन के स्टाफ ने जरूरी फायर उपकरण से इंजन के कांच तोड़कर आग पर काबू कर लिया था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग बुझाने के बाद ट्रेन में दूसरा इंजन लगाकर उसे खजुराहो के लिए रवाना किया गया है।
दहशत में आ गए थे यात्री
ट्रेन में झांसी जा रहे राजीव कुमार और संजय सिंह ने बताया कि बीच में गाड़ी रुकी तो हमने उतर कर देखा। ट्रेन के इंजन से आग और धुआं उठ रहा था। हमने और रेलवे कर्मचारियों ने मिलकर इंजन के केबिन के कांच में पत्थर मारकर उसे तोड़ दिया। इसके बाद रेल कर्मचारी दो फायर सिलेंडर लेकर आए और अंदर घुसे और आग को बुझा दिया। जैसे ही ट्रेन में आग लगने की सूचना अन्य यात्रियों को लगी तो वह घबराकर ट्रेन से उतर गए और साइड पर जाकर खड़े हो गए। लेकिन जब उन्हें पता चला कि आग पर काबू पा लिया गया है तब उन्होंने राहत की सांस ली।
