गायत्री परिवार के निःशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में बच्चों ने सीखी जीवन जीने की कला
ग्वालियर। गायत्री परिवार ट्रस्ट प्रज्ञा पीठ इंद्रा नगर कंपू की ओर से आयोजित निःशुल्क ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर में बिस्मिल जयंती समारोह आयोजित किया गया।
रविवार को प्रज्ञापीठ के परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रमुख समाज सेवी डॉ. केशव पाण्डेय ने कहा कि गायत्री परिवार ने बच्चों को प्रशिक्षण शिविर में कला के ज्ञान के साथ ही संस्कारों को भान कराया है। गीत, संगीत, आर्ट एंड क्राफ्ट्स? कर्मकांड, फायर लेस कुकिंग, मेहंदी, वाद्ययंत्र, रंगोली और कढ़ाई का प्रशिक्षण प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारा है। साथ ही संस्कारों के बीजारोपण से उन्हें भविष्य का अच्छा नागरिक बनने का सार्थक प्रयास किया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीपी लवानिया ने कहा कि गायत्री पीठ मायाबी दुनिया से परे होकर आध्यात्मिक रूप से बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने का कार्य करती है। कार्यक्रम का संचालन श्याम सुंदर खत्री ने तथा आभार व्यक्त डॉ. आरती गुप्ता ने किया। इस दौरान खुशबू गुप्ता, कल्पना गुप्ता, पीपी गुप्ता, रामअवतार तायल, केएल शर्मा एवं शिववीर सिंह चौहान प्रमुख रूप से मौजूद थे।
नाटक के माध्यम से दिया संदेश
इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों बच्चों ने आजादी के दीवाने और हम है भारत के वीर सपूत जैसे विषय पर नाट्य प्रस्तुत कर अपने जीवंत अभिनय से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही नन्हें कलाकारों एवं संगीतकारों से गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुति दी।
