ग्वालियर| ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, आदित्यपुरम में शनिवार को वार्षिक खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजीव कुमार थे। जबकि प्रमुख समाज सेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों ने मशाल प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्धाघटन किया। मार्च पास्ट परेड से सलामी दी गई।
इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने हूल हूप्स ड्रिल, अम्ब्रेला ड्रिल, योगा प्रेजेन्टेशन, येलो टाइगर ड्रिल, स्लाइली ड्रिल, जुम्बा प्रेजेन्टेशन, फ्लॉवर ड्रिल, मलखम्ब डिस्प्ले, रोबोटिक ड्रिल, मार्शल आर्टस डिस्प्ले जैसी गतिविधियों के जरिए अनुशासन के साथ ही सामाजिक एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। साथ ही रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।
विद्यार्थियों ने गीत-संगीत की प्रस्तुतियों से अतिथियों एवं उपस्थित अभिभावकों व स्टाफ को रोमांचित कर मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रचंड गीत को बहुत सराहा गया और प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों की पॉम-पॉम ड्रिल ने भी खूब तालियॉ बटोरी।
अतिथियों ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि खेल से शारीरिक और मानिसक विकास तो होता ही है। लेकिन अब खेल हमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान भी दिलाता है और एकता का भाव जागृत करता है। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। स्कूल की डायरेक्टर किरण भदौरिया ने इस भव्य एवं प्रेरणात्मक कार्यक्रम के लिए सभी की धन्यवाद देकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।