मिश्रा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर ने किया सम्मान
ग्वालियर। मिश्रा मल्टीस्पेशलिटी हॉॅस्पिटल ग्वालियर की ओर से चिकित्सा क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले शहर के प्रमुख समाज सेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
हॉस्पिटल के डायरेक्टर सौरभ मिश्रा ने अपनी प्रबंधन टीम के साथ पत्रकारिता के महापंडित की उपाधि देते हुए डॉ. पाण्डेय को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि केशव पाण्डेय जैसी शख्सियत लाखों में एक ही होती हैं। जो अपना पूरा जीवन सेवा के लिए समर्पित कर देते हैं। ग्वालियर में डॉ. पाण्डेय और जनसेवा एक-दूसरे के पूरक बन गए हैं। इस दौरान हॉस्पिटल की पूरी टीम ने अनुकरणीय प्रयासों में हर तरह से सहयोग करने का वचन दिया।
मिश्रा ने कहा कि लोकहितकारी ट्रस्ट द्वारा संचालित परोपकारी अस्पताल के माध्यम से विगत तीन दशक में
15 लाख से अधिक मरीजों का निःशुल्क उपचार कर दवा वितरण के साथ कीर्तिमान रच दिया है। यह प्रदेश ही नहीं पूरे देश में एक नजीर है। कार्यक्रम का संचालन विवेक सुडेले ने किया। इस मौके पर मिश्रा हॉस्पिटल संचालक मंडल के सदस्य डॉ.एस़के मिश्रा, डॉ.अशीष मिश्रा, डॉ.रीमू मिश्रा, प्रवीन शर्मा, डॉ.सूर्यकान्त, सुहेल खान, सोनम, प्रियंका एवं नूर प्रमुख रूप से मौजूद थे।