मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रदेश के टॉपर्स को प्रदान करेंगे आईबीसी 24 न्यूज चैनल का प्रतिष्ठित अवार्ड
ग्वालियर। मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ का प्रतिष्ठित न्यूज चैनल आईबीसी-24 प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चला रहा है। इसी के तहत न्यूज चैनल की ओर से प्रतिवर्ष प्रदेश की टॉपर और जरूरतमंद बालिकाओं को स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप सम्मान से सम्मानित किया जाता है। वर्ष 2023 का सम्मान समारोह 12 अगस्त शनिवार को राजधानी भोपाल में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 69 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान कर उनका मान बढ़ाएंगे।
आईबीसी 24 के सीईओ विवेक पारख ने बताया कि वर्ष 2023 में एमपी बोर्ड से हायर सेकण्डरी (12वीं) की परीक्षा में प्रत्येक जिले की टॉपर बेटियों का चयन किया गया है। इन बेटियों को 50-50 हजार रुपए की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। जबकि स्टेट की टॉपर बालिका और संबंधित स्कूल को एक-एक लाख रुपए का अवॉर्ड प्रदान किया जाता है।
श्री पारख ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण बहुत सारी बेटियां अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ देती हैं। आईबीसी24 ने बेटी पढ़ाओ के संकल्प के तहत बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में सार्थक पहल की है। उसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्यप्रदेश में भी आईबीसी 24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप देने का महाअभियान चलाया जा रहा है।
आईबीसी 24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने बताया कि 12वीं की परीक्षा में टॉपर बेटियों को सम्मान निधि देने का यह अभियान वर्ष 2014 से शुरू किया गया, जो अनवरत रूप से 10वें वर्ष भी जारी है। ज्यादा से ज्यादा बेटियों को लाभ मिलने के साथ ही संभागों से चयनित विद्यार्थियों को भी इसमें शामिल किया गया। गरिमामय समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहेंगे।
समारोह में जिलों में टॉप करने वाली की 57 बालिकाओं और 10 संभागों में टॉप करने वाले 12 बालकों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। ग्वालियर जिले से कशिश लिखार आईबीसी 24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप के हासिल करने वाली इकलौती छात्रा होंगी।
आपको बता दें कि प्रदेश में आईबीसी 24 देश का इकलौता मीडिया संस्थान है,जो बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए इतनी बड़ी राशि की स्कॉलरशिप प्रदान करता है।