भारतीय रेलवे यात्रियों को किराए का 100 प्रतिशत तक छूट देती है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आपको टिकट पर कितनी छूट मिल सकती है। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि इसके लिए आपको क्या करना होगा। उदाहरण के लिए अगर आपके साथ कोई कैंसर पेसेंट है तो रेलवे स्लीपर और थर्ड एसी क्लास में उस यात्री को 100 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा।
एजेंसी। देश की रीढ़ की हड्डी कही जाने वाली भारतीय रेलवे देश के हर नागरिक का ध्यान रखते हुए रेलवे के नियम बनाती है। आज हम आपको किसी बीमारी से ग्रस्त मरीज और दिव्यांग व्यक्तियों को रेल टिकट में मिलने वाली छूट के बारे में बता रहे हैं जिसे आपको जानना जरूरी है ताकि आप भी किसी को बता कर अपनी और दूसरों की मदद कर सकें।
भारतीय रेलवे मरीजों और दिव्यांगों को टिकट के किराए में 100 प्रतिशत तक की छूट देता है। तो चलिए जानते हैं कि किन बीमारियों में आपको टिकट के किराए पर कितना छूट मिलेगा और इस छूट को लेने के लिए आपको क्या करना होगा और आपको किन दस्तावेजों की जरूरत होगी। जानिए हर सवाल का जवाब।
— किन बीमारियों में टिकट किराए पर कितनी छूट?
कैंसरः अगर किसी व्यक्ति को कैंसर है और वह इलाज करवाने के लिए किसी दूसरे शहर ट्रेन के माध्यम से जाना चाहता है तो रेलवे स्लीपर व एसी क्लास में उस यात्री को और उसके साथ यात्रा कर रहे उनके साथी को टिकट में 100 प्रतिशत तक की छूट मिलती है। सेकेंड एसी में टिकट पर 75 प्रतिशत तक की छूट मिलती है। जबकि फर्स्ट एसी में टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट मिलती है।
थैलेसीमियाः थैलेसीमिया के मरीज को रेलवे एसी क्लास में 75 प्रतिशत छूट देती है। इसके अलावा फर्स्ट व सेंकेंड क्लास में 50 प्रतिशत छूट देती है। ध्यान दें कि मरीज के साथ-साथ उनके साथी को भी यह छूट मिलती है।
हार्ट सर्जरीः थर्ड ऐसी और स्लीपकर क्लास में मरीज और उसके साथी को 75 प्रतिशत की छूट मिलती है। फर्स्ट व सेकेंड एसी में 50 प्रतिशत की छूट मिलती है।
ऑपरेशन-किडनी पेशेंट (डायलिसिस)ः स्लीपर में मरीज और उसके साथी को 75 प्रतिशत की छूट मिलती है। फर्स्ट व सेंकेंड एसी में 50 प्रतिशत की छूट मिलती है।
टीबी : मरीज और उसके साथी को 75 प्रतिशत की छूट मिलती है।
एनीमिया : मरीज और उसके साथी को 50 प्रतिशत की छूट मिलती है।
हीमोफिलियाः सभी क्लास में मरीज और उसके साथी को 75 प्रतिशत की छूट मिलती है।
कुष्ठ रोगी जिन्हें इन्फेक्शन न होः उसे और उसके साथी को 75 प्रतिशत की छूट मिलती है।
— दिव्यांगों को किराए में मिलती है छूट
मानसिक रूप से कमजोर : स्लीपर व थर्ड एसी में क्लास में यात्रा कर रहे इस तरह के दिव्यांगजनों को और उनके साथ यात्रा कर रहे उनके साथी को टिकट किराए में 75 प्रतिशत की छूट मिलती है। फर्स्ट व सेंकेंड एसी में टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट मिलती है।
दृष्टिहीनः दिव्यांगजनों को और उनके साथ यात्रा कर रहे उनके साथी को टिकट किराए में 75 प्रतिशत की छूट मिलती है। फर्स्ट व सेंकेंड एसी में टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट मिलती है।
डेफ-म्यूः टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है। ध्यान दें की राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों के थर्ड एसी टिकट पर 25 प्रतिशत की छूट मिलती है।