सिंघानिया की जन्म दिवस पर जेके टायर प्लांट पर आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
ग्वालियर। जेके संगठन के अध्यक्ष हरिशंकर सिंघानिया के 90वे जन्म दिवस पर बानमौर स्थित जेके टायर प्लांट पर विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।जेके ग्रुप, जेसीआई इंडिया और इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में 204 यूनिट रक्तदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय ने कहा कि दान करना इंसान को महान बनाता है। लेकिन जो अपना रक्तदान करते हैं वे महान लोगों से भी श्रेष्ठ होते हैं। क्योंकि दूसरों को जीवन देने का काम करते हैं रक्तदाता।
जेके टायर प्लांट के यूनिट हैड अशोक सिंह एवं जनरल मैनेजर जीएस ग्रेवाल ने जेके ग्रुप की ओर से किए जाने वाले परोपकारी एवं समाज सेवी कार्यां की जानकारी दी।
जेसीआई इंडिया के रीजनल हैड सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि जेसीआई सेवा के संकल्प के तहत रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है।
इस दौरान यूनिट हैड और मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने राजेंद्र मुद्गल सहित रक्तदाताओं को स्मृति चिंह प्रदान कर उनका सम्मान किया।