…. और पूरा हुआ सिंधिया का इंतजार ! जानिए कौन है ये युवती, जिससे मिलने की चाहत रखते थे सिंधिया और क्या थी वजह ?
ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक लंबा इंतजार खत्म हो गया। उन्हें जिससे मिलने की चाहत थी आखिरकार उनसे मुलाकात हो ही गई। इसे इत्तेफाक कहें या फिर कुदरत की मर्जी…. सिंधिया जिससे मिलने के लिए बेताब थे वह उसी विमान से दिल्ली से ग्वालियर आईं थी, जिसमें स्वयं सिंधिया भी सवार थे। लेकिन सिंधिया उनसे अनजान थे। …. फिर अचानक ऐसा हुआ कि दोनों की मुलाकात हो गई।
शनिवार को जब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत विमान से जब ग्वालियर आए तो उसी विमान से आर्टिस्ट वर्षा नायर भी आईं। एयरपोर्ट के बाहर जब समर्थक सिंधिया का स्वागत कर रहे थे। उसी दौरान वर्षा वहां से बाहर निकलीं और अचानक सिंधिया के पास आकर खड़ी हो गईं। उन्होंने जब अपना परिचय दिया तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मानों ऐसा लगा जैसे वर्षा से मिलकर उनक मन हर्षित हो गया हो।
उन्होंने वर्षा से कहा- आप कहां थीं..! मैं तो आपको काफी दिनों से तलाश रहा था। उन्होंने भारी जनसमूह के सामने वर्षा नायर की जमकर प्रशंसा की। इसी दौरान आर्टिस्ट वर्षा ने अपने बैग से पहले से ही बनाकर रखा ज्योतिरादित्य सिंधिया का कैरिकेचर निकालकर उन्हें भेंट किया। जिसे देख केंद्रीय मंत्री गद्गद हो गए और उसी कैरिकेचर पर उन्होंने वर्षा का नंबर लिखवा लिया।
आपको बता दें कि वर्षा नायर एक आर्टिस्ट हैं। सोशल मीडिया पर ये किसी स्टार की तरह खासी लोकप्रिय हैं। इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनके 78 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। इन्होंने कुछ दिन पहले चावल के दानों से छत्रपति शिवाजी की तस्वीर बनाई थी। इनकी अद्भुत कलाकृति सिंधिया को खासी रास आई थी, और उन्होंने इनके तेजी से वायरल होते वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। साथ ही इन कलाकारों से मिलने की इच्छा जाहिर की थी।
जानिए कौन है ये कलाकार
वर्षा नायर और विवेक वाघ दोनों आर्टिस्ट हैं। ये मॉर्डन पेटिंग्स के साथ ही अनेक रचनात्मक कार्य करते हैं। इन्होंने कुछ दिन पहले 52 घंटों की अथक मेहनत के बाद चावल के दानों से छत्रपति शिवाजी की ऐसी तस्वीर बनाई थी, जिसने भी इसे देखा वह दंग रह गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जब इनके वीडियो को देखा तो दंग रंग रह गए और ट्विट के जरिए इनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इनके वीडियों को देशभर में 70 लाख लोगों ने देखा।
आप भी देख सकते हैं उनकी कलाकृति का वीडियो।