Saturday , April 19 2025

सज गया शिल्प का बाजार….आई हस्तकला की बहार

सांसद विवेक नारायण शेजवलकर कश्मीरी बाजार का शुभारम्भ कर कहा कि शिल्प के इस संसार में आकर लोग बढ़ाएं शिल्पियों को हौंसला

ग्वालियर। मेला के दस्तकारी हाट परिसर में अटल ज्योति सांस्कृतिक मंच द्वारा पहली बार आयोजित किए जा रहे कश्मीरी बाजार का रविवार की शाम रंगारंगा आगाज हुआ। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने फीता काटकर इसका विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। पहले दिन मेला में काफी तादाद में सैलानी पहुंचे। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ.केशव पाण्डेय, मेला संयोजक कृष्णकांत समाधिया, योगेश शर्मा, अनिल नागर, शुभम समाधिया, कल्ली पंडित, अनुज गुर्जर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

इस मौके पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि इस तरह के आयोजन सांस्कृतिक आदान प्रदान के साथ देश के विभिन्न प्रांतों को शिल्पकारों को बाजार उपलब्ध कराते हैं। जैसा की नाम से प्रतीत होता है कश्मीरी बाजार,यहां कश्मीरों उत्पादों की भरमार नजर आ रही है। सीजन के मुताबिक यहां जो हस्तनिर्मित गर्म कपड़े लाए गए हैं, उनकी खूबसूरती भी सबको लुभा रही है। मैं शहरवासियों के आह्रवान करूंगा कि वे यहां जरूर आएं और जरूरत और पसंद के मुताबिक जरूर कुछ लेकर जाएं, जिससे देश के अनेक प्रांतों से आए शिल्पकारों को हौंसला बढ़ेगा और वे आगे से और भी अच्छे उत्पाद हमारे शहर में लेकर आएंगे।

अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार केेशव पाण्डेय ने कहा कि अनेकता में एकता भारत की संस्कृति की विशेषता है, जिसके दर्शन यहां होते हैं। हस्तशिल्प हमें देश की कला और संस्कृति से रूबरू कराने का काम करता है। कश्मीरी बाजार में आए शिल्पकार कश्मीर के हस्तशिल्प की खुशबू बिखरेंगे। यहां विविध प्रकार के उत्पादों को खरीदने के साथ ही कला और संस्कृति के भी अनेक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। कश्मीरी उत्पाद इस मेला को खास बनाते हैं, जो आमतौर पर बाजार में उपलब्ध नहीं होते हैं। शहर के सैलानी इसका भरपूर फायदा उठाएंगे, ऐसी मुझे आशा है।

मेला संयोजक कृष्णकांत समाधिया ने कहा कि पहली बार दस्तकारी हाट परिसर में कश्मीरी बाजार लगाया गया है और खुशी की बात यह है कि पहले ही दिन से ग्वालियरवासी इसे पसंद कर रहे हैं।

ये उत्पाद हैं खास
कश्मीरी बाज़ार में पश्मीना सूट, शॉल, स्वेटर, ब्लेजर, लोई एवं कश्मीरी कावा, ड्राई फ्रूट आकर्षण का केंद्र हैं| खादी ग्रामोद्योग से पंजीकृत बुनकर खादी के ड्रेस मटेरियल, खादी कुर्ता, लेडीज खादी सूट एवं कलकत्ता के जुट बेग, बंगाल के ड्राई फ्लॉवर, बनारसी सिल्क एवं चंदेरी बाग प्रिंट साड़ियां, खुजाज़् की क्रॉकरी, मुरादाबाद के पीतल की मूर्तियां, टेराकोटा आर्ट, सहारनपुर शीशम फनीर्चर, पंजाब की फुलकारी,

जयपुरी मोजड़ी, राजस्थान अचार चूर्ण पापड़, सेरेमिक क्राफ्ट, उत्तरप्रदेश भदोई की सुप्रसिद्ध कालीन, लकड़ी के खिलौने, लखनवी चिकिन वर्क, दिल्ली, मुंबई, गुजरात एवं जयपुर की ज्वेलरी एवं हैंडलूम एव हैंडी क्राफ्ट के अनगिनत उत्पाद सैलानियों को देखने को मिलेंगे|

PostedBy : विजय पाण्डेय

Share

Check Also

ब्लास्टर म्यूजिक की धुन पर सड़क पर नृत्य पेश करेंगे देश-विदेश के कलाकार

मेसेडोनिया और किर्गिजस्तान के राजदूत के मुख्यातिथ्य में होगा अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव उद्भव उत्सव का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *