Saturday , April 19 2025

सोचने पर मजबूर कर देगा शालिनी से फातिमा बनी युवती का दर्द

हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को कैसे लव जिहाद के जाल में फंसाकर उन्हें मुस्लिम बनाया जा रहा है और फिर उन्हें कैद में रखकर उनका जीवन बर्बाद हो रहा है? लव जिहाद की हकीकत से रूबरू कराएगी द केरल स्टोरी

ग्वालियर। हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को कैसे लव जिहाद के जाल में फंसाकर उन्हें मुस्लिम बनाया जा रहा है और फिर उन्हें कैद में रखकर उनका जीवन बर्बाद हो रहा है? यह हम नहीं कह रहे इस हकीकत को बयां कर रही है द केरल स्टोरी फिल्म की कहानी। जिमसें आप शालिनी से फातिमा बनी युवती की दास्ता सुनकर और उसके दर्द को देखकर सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। फिल्म के दृश्य आपके रोंगटे खड़े कर देंगे।
यह वास्तविकता उस समय सामने आई जब फिल्म का ग्वालियर के एक मल्टील्पैक्स सिनेमाघर में प्रीमियर शो आयोजित किया गया था।पांच मई को रिलीज होने वाली यह फिल्म अपने ट्रेलर के जारी के बाद ही सुर्खियों में आ गई है। लव जिहाद की स्याह हकीकत को दिखाने वाली इस फिल्म की देशभर में चर्चा हो रही है।

फिल्म को सुदीप्तो सेन ने बनाया है। विपुल अमृतलाल इसके निर्माता और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। मशहूर तमिल अदाकारा दिशा इदनानी और योगिता बहानी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
अदा ने अपनी दमदार अदाकारी से सभी को प्रभावित किया है। फिल्म में उन्होंने शालिनी उन्नीकृष्णन का रोल अदा किया है। हिंदू परिवार से ताल्लुक रखने वाली शालिनी प्रेम जाल में फंसकर फातिमा बन जाती है। यह अकेली शालिनी नहीं ऐसी अनेक शालिनी है जो फातिमा, नूरजहां, शबनम और शबाना बन गई हैं और उनकी जिंदगी नरक से बदतर हो गई है। इनके जैसी 32 हजार युवतियां और महिलाएं केरल से गायब हो चुकी हैं। फिल्म में बताया गया है कि कैसे उन्हें आईएसआईएस ने कैद कर लिया है। यह दृश्य आपकी रूह को कंपा देगा। फिल्म के रिलीज से पहले ही लोगों में इसको लेकर गजब का उत्साह है| एडवांस बुकिंग जोरों पर है साथ ही फिल्म के निर्माता का कहना है कि यह फिल्म ऐसी हकीकत से रूबरू कराएगी जिसे जान आपकी रूह तक काँप जायेगी|
हर लड़की इस फिल्म को देखे
प्रीमियर शो के मुख्यअतिथि समाज सेवी डॉ. केशव पाण्डेय ने कहा कि फिल्म मौजूदा परिवेश की हकीकत को दर्शाती है, जो एक कड़वा सच है। यह फिल्म हर लड़की को जरूर देखनी चाहिए, ताकि उन्हें समझ आ सके कि कैसे लड़कियों को लव जिहाद के नाम पर फंसाकर उनका जीवन नरक बनाया जाता है।
प्रीमियर शो के दौरान फिल्म के निर्माता, निर्देशक व दो अदाकाराओं के साथ ही एएसपी राजेश डण्डोतिया, परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ला, रवि रुद्र शर्मा, राजेंद्र मुदगल, रीतेश शर्मा, उमाशंकर पचौरी, स्वदेशी जागरण मंच के विष्णु कुमार एवं अरविंद जैमिनी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Share

Check Also

किसी का भाई किसी की जान में सलमान का अंदाज करेगा हैरान

फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर मचा रहा है धूम, सलमान के प्रशंसकों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *