प्रशासन को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश और बोले आने वालों न हो कोई परेशानी
ग्वालियर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में 16 अप्रैल को मेला ग्राउंड में विशाल अम्बेडकर महाकुंभ का आयेजन किया जा रहा है। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी तुलसीराम सिलावट और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आयोजन स्थल पर पहुंचे। भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उनके साथ थे।

इस अवसर पर संभाग आयुक्त दीपक सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, एडीएम एचबी शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा व राजेश डण्डौतिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री ने तैयारियों का जायजा लेने के दौरान निर्देश दिए कि अम्बेडकर महाकुंभ का आयोजन पूरी भव्यता एवं गरिमा के साथ किया जाए। साथ ही इस बात का ध्यान रहे कि कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर व चंबल संभाग के सभी जिलों से आ रहे नागरिकों को कोई कठिनाई न हो। साथ ही यातायात व्यवस्था भी बेहतर बनी रहे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर प्रत्येक सेक्टर में पेयजल के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी दिए।