मध्य प्रदेश आवास विकास एवं अधोसंरचना विकास मंडल के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने सांध्य-समाचार से खास चर्चा में बताईं बोर्ड की योजनाएं, प्रदेश की शिवराज सरकार आमजन के हितों के लिए नेक उद्देश्य को लेकर कर रही है काम
ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने और उन्हें आवास उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर है। सरकार चाहती है कि राज्य में रहने वाले हर व्यक्ति के पास उसका अपना घर हो। मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड इस अभियान के तहत वृहद स्तर पर कार्य कर रहा है। अटल आश्रय योजना और स्वराज योजना के जरिए प्रदेश के हर गरीब का अपने घर पर राज होगा। सरकार आम आदमी के अपने घर के सपने को साकार करने में लगी हुई है।
मध्य प्रदेश आवास विकास एवं अधोसंरचना विकास मंडल के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस (आईकॉम) पर सांध्य-समाचार के प्रधान संपादक डॉ. केशव पाण्डेय से खास-मुलाकात में चर्चा करते हुए यह बात कही।

श्री तिवारी ने कहा कि इस वर्ष आवास विकास मंडल अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है। अपनी स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष को यादगार बनाने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार न्यूनतम में अधिकतम की अवधारणा के साथ काम रही है। स्वराज योजना के तहत हम गरीबों के लिए आवास बनाने की महत्वपूर्ण योजना को मूर्त रूप देने में जुटे हुए हैं।
प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक संकल्प लिया है कि प्रदेश की धरती पर कोई भी परिवार बिना जमीन और बिना घर के नहीं रहेगा। उनके इस संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार गरीब के अपने घर के सपने को साकार करने में लगी हुई है।सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिले और कम से कम समय में योजनाएं मूर्तरूप लें इसके लिए हम साझा रूप से प्रयासरत हैं।
प्रत्येक जिले में होगी एक योजना
श्री तिवारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के विजन ”मिनिमम गवर्नमेंट और मैक्सिमम गवर्नेंस” यानी न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन के तहत समय सीमा के अंदर लोगों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके इसी सोच के साथ पारदर्शिता के साथ इस योजना पर काम कर रहे हैं। आवास विकास मंडल ने प्रत्येक जिले में स्वराज आवास योजना लागू की है। इसके तहत दोनों श्रेणियों के लोग लाभ ले सकेंगे। क्योंकि गरीबों को आवास मुहैया करना सरकार की पहली प्राथमिकता है।

200-200 करोड़ के होंगे प्रोजेक्ट
श्री तिवारी ने बताया कि प्रत्येक जिले में कम से कम 200-200 करोड़ की योजनाओं को लेकर काम कर रहे हैं। जहां-जहां अविकसित भूमि हैं उसे चिंन्हित कराकर उन पर कार्य शुरू करा रहे हैं। जिन शहरों में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है उस भूमि का भी आवसीय योजना में उपयोग कर रहे हैं।
सबका होगा अपना घर
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 21 हजार एकड़ भूमि पर गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे। स्वराज कॉलोनियों का निर्माण कर रहे हैं। फिलहाल 25 से 27 आवासीय योजनाओं पर काम चल रहा है। प्रत्येक योजना में करीब 500 आवासों का निर्माण हो रहा है। इस लिहाज से जल्द ही 12 हजार 500 आवास तैयार हो जाएंगे।
बड़े प्रोजेक्टों से बदलेगी तस्वीर
अध्यक्ष ने कहा कि हम प्रत्येक जिले में आवासीय हो या व्यावसायिक या फिर भूखंड आधारित योजना उसे मूर्त रूप देने में लगे हुए हैं। प्रदेश में जहां अटल आश्रय योजना के तहत रियायती दरों पर आवास मुहैया करा रहे हैं। जिसमें ईडब्ल्यूएस परिवारों, जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपए है और एलआईजी परिवार जिनकी आय 6 लाख रुपए वार्षिक हैं वे इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इनके अलावा प्रदेश भर में कुछ बड़े प्रोजेक्टों पर भी काम चल रहा है। तुलसी टॉवर, महादेव परिसर और भोपाल का प्लेटिनियम पार्क प्रमुख हैं। ग्वालियर में कादम्बरी नगर की स्थापना की गई है। जहां मध्मम वर्ग के लिए एमआईजी के आवास मुहैया कराएं जाएंगे। समय रहते सब कुछ सही रहा तो थाटीपुर की योजना साकार होने पर वरदान साबित होगी । क्योकि इस योजना के मूर्तरूप लेने पर शहर की तस्वीर ही बदल जाएगी।
देश-दुनिया में चल रहा है जादू
श्री तिवारी ने धर्म और अध्यात्म से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि इन दिनों देश में हिंदू और हिंदुत्व के खिलाफ आंतरिक षडयंत्र रचा जा रहा है। भाजपा के प्रति नकारात्मक वातावरण पैदा करने में लोग लगे हुए हैं। हिंदुत्व का अलख जगाने वाले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की खबरों को नकारात्मक रूप से प्रस्तुत किया जा रहा है। देश और दुनिया का मीडिया उन्हें बेनकाब करने में जुटा हुआ है लेकिन उनका चमत्कार लोगो ंके सिर चढ़कर बोल रहा है। क्योंकि सच को झुठलाया नहीं जा सकता और धीरेंद्र शास्त्री जैसी शख्सियत पर प्रभु की कृपा बरस रही है और वे जन कल्याण के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं।