Saturday , April 19 2025

विशाल समागम आज, जुटेगा देशभर का संत समाज

महापौर एवं तोमर ने देखीं व्यवस्थाएं, अखंड रामायाण के पाठ के साथ हुआ समारोह का श्रीगणेश

ग्वालियर। गिरिराज जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में 11 अपै्रल मंगलवार को एबी रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी में विशाल संत समागम एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। समागम में देशभर का संत समाज जुटेगा।

समागम के आयोजक गौरी रिंकू परमार एवं गिर्राज सिंह परमार ने बताया कि सोमवार को अखंड रामायाण पाठ के साथ समागम समारोह का श्रीगणेश हुआ। मंगलवार को दोपहर दो बजे संत समागम होगा। जिसमें देशभर के संत,महंत और महामंडलेश्वर सहित संत समाज की 51 महान विभुतियां शिरकत करेंगी। जिनमें खनैता धाम के महामंडलेश्वर संत रामभूषण दास महाराज, हरिद्वार के ऋषभ देवानंद महाराज,दंदरौआ धाम के महामंडलेश्वर रामदास महाराज, गंगादास की बड़ी शाला के महंत रामसेवक दास महाराज, पटियावाले बाबा सिद्धस्थान के दीनबंधु महाराज,जड़ेरुआ धाम के हरिदास महाराज, धूमेश्वर धाम के महामंडलेश्वर अनिरुद्धवन महाराज प्रमुख है। संत समागम में संतो के प्रवचनों के बाद महा प्रसादी होगी।

महापौर ने की सराहना
विशाल स्तर पर आयोजित हो रहे संत समागम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंच व्यवस्था, भोजन व्यवस्था के साथ ही बैठक व्यवस्था को देखा और बेहतरीन व्यवस्था की प्रशन्नता जाहिर करते हुए आयोजकों की सराहना की।

वहीं देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर रामू ने भी आयोजन स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम की रूपरेखा को समझा और जाना। उन्होंने आयोजकों को आवश्यक सुझाव दिए ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाओं से बचा जा सके। इस मौके पर आयोजक गिर्राज सिंह, विवेक शर्मा, विहवल सिंह सेंगर एवं अंकुर शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Share

Check Also

नृत्य करते कलाकारों की झलक, राह चलते लोगों ने निहारी अपलक

— उद्भव उत्सव के चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत समारोह का हुआ सतरंगी आगाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *