मुख्यमंत्री ने घोषणा-पत्र के बहाने कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला, कांग्रेस ने दिया ऐसा जवाब
भोपाल एएनआई। कांग्रेस ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र (वचन पत्र) जारी कर दिया। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में युवाओं और लेकर महिलाओं के साथ ही किसानों पर फोकस किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र को लेकर जोरदार हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस का घोषणापत्र नहीं है, बल्कि कांग्रेस का झूठ पत्र है।
एएनआई से बात करते हुए शिवराज ने भोपाल में कहा, “यह कांग्रेस का घोषणा पत्र नहीं है, यह झूठ का पत्र है। पांच साल पहले कांग्रेस ने जनता से 900 से ज्याद वादे किए थे, लेकिन उनमें से नौ भी पूरे नहीं किए। आज तक लोग तरस रहे हैं। युवाओं को 4000 रुपये बेरोजगारी भत्ता कब मिलेगा? समर्थन मूल्य पर बोनस कब दिया जाएगा? एक नहीं बल्कि कई वादे किए गए, वे सभी झूठे निकले और आज फिर झूठ का पत्र पेश किया।“
भाजपा कहती है वह करती है : शिवराज
मुख्यमंत्री चौहान ने हमला करते हुए कहा, “जनता इन झूठों पर भरोसा नहीं करने वाली है क्योंकि जनता जानती है कि बीजेपी जो कहती है वह करती है। वह जो नहीं कहती उसे भी पूरा करती है जैसे ’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ को हमले लागू किया। यह योजना बीजेपी के घोषणापत्र में नहीं थी। जनता कांग्रेस की सच्चाई जानती है और इस बार वह भ्रमित नहीं होगी।
कांग्रेस का शिवराज पर जोरदार पलटवार
मुख्यमंत्री चौहान की टिप्पणी पर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने पलटवार किया। हफीज ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र हमारा वचन पत्र था और कमल नाथ ने जो वादा किया था उसे पूरा किया।
हमारा घोषणा पत्र हमारा वचन पत्र है : कांग्रेस
हफीज ने कहा, “हमारा घोषणा पत्र हमारा वचन पत्र है और कमल नाथ जो वादे करते हैं उसे पूरा करते हैं। शिवराज चौहान कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं जबकि जनता भाजपा पर वही आरोप लगाती है। शिवराज और भाजपा ने पिछले 20 सालों में मध्य प्रदेश को चार घोषणा पत्र दिए हैं, लेकिन अगर चारों को मिलाकर देखा जाए तो उनके द्वारा किए गए 90 से 95 फीसदी वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं। भाजपा को जनता अब नकारने का मन बना चुकी है।