राज्य मंत्री भारत सिंह ने तिघरा पर्यटन स्थल पर किया विण्ड एण्ड वेव्स कैफेटेरिया का शुभारंभ
मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम की ओर से किया जाएगा कैफेटेरिया का संचालन
तिघरा के बोट क्लब में मिनी क्रूज, जलपरी, स्पीड बोट व वाटर स्कूटर की होगी सवारी
ग्वालियर । पर्यटन आज तरक्की का प्रतीक बन गए हैं। किसी भी प्रदेश व देश की तरक्की में पर्यटन का बड़ा योगदान होता है। इसी सोच के साथ सरकार द्वारा प्रदेश के पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने यह बात कही।
उन्होंने यह बात पर्यटन स्थल तिघरा जलाशय स्थित वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में “विण्ड एण्ड वेव्स कैफेटेरिया” के शुभारंभ अवसर पर कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, जनपद पंचायत घाटीगाँव की उपाध्यक्ष सरला शिवरतन राठौर, ग्राम पंचायत तिघरा के सरपंच दशरथ सिंह यादव, पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके राय तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण व ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
पर्यटकों को मिलेंगी अनेक सुविधाएं
राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि तिघरा जलाशय पर पर्यटन के लिए अनुकूल वातावरण है। यहाँ पर फिर से विण्ड एण्ड वेव्स कैफेटेरिया शुरू होने से जन सुविधायें बढ़ेंगीं, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि तिघरा जलाशय पर पर्यटकों को जल क्रीड़ा व नौकायन के लिये वोट क्लब भी संचालित है। उन्होंने ग्वालियरवासियों से भी आग्रह किया कि वे भी अपने परिवारजनों व मित्रों के साथ तिघरा जलाशय पर पर्यटन का आनंद उठाने के लिये अवश्य आएँ।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि तिघरा ग्वालियर की शान है और अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है। यहाँ पर पर्यटन विकास निगम द्वारा फिर से कैफेटेरिया शुरू किया गया है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार ने कहा कि तिघरा जलाशय पर संचालित बोट क्लब से हर साल लगभग 65 लाख रुपए का राजस्व मिलता है। बड़ी संख्या में यहाँ जल क्रीड़ा प्रेमी आते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन का जीवन में विशेष महत्व है। पर्यटन से सकारात्मकता मिलती है, जिससे जीवन से जुड़े अन्य काम भी बेहतर ढंग से किए जा सकते हैं। इससे पूर्व अतिथियों ने इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन कर एवं फीता काटकर कैफेटेरिया का शुभारंभ किया।
पर्यटन सर्किट से भी जुड़ेगा तिघरा
मंत्री कुशवाह ने बताया कि ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तिघरा सहित भदावना, बेहट, काशीबाबा, देवगढ़ व रतनगढ़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिये पर्यटन सर्किट के रूप में कार्ययोजना तैयार कर राज्य शासन के माध्यम से भारत सरकार को भेजी गई है। इस परियोजना को जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
पर्यटकों की पहली पसंद है तिघरा
गौरतलब है कि ग्वालियर शहर के समीप स्थित तिघरा जलाशय में पर्यटकों के लिये बोट क्लब भी संचालित है। जल क्रीड़ा का आनंद उठाने के लिये प्रतिदिन बड़ी संख्या में यहाँ पर्यटक पहुँचते हैं। बोट क्लब में खासतौर पर स्पीड बोट, पैडल बोट, जलपरी, मिनी क्रूज व वाटर स्कूटर इत्यादि उपलब्ध हैं। बोट क्लब पिछले 17 वर्षों से संचालित है। पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर पर्यटन विकास निगम द्वारा यहाँ फिर से कैफेटेरिया शुरू किया है। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा उन्नयनीकरण के बाद फिर से यह कैफेटेरिया शुरू किया गया है। क्योंकि ग्वालियर-चंबल अंचल में पर्यटकों की पहली पसंद जो बन गया है तिघरा।