Saturday , April 19 2025

आसमान में बड़ी अनहोनी, MP में वायुसेना के 2 योद्धा सुखोई-30 और मिराज 2000 क्रैश

नई दिल्ली, एएनआई। मध्य प्रदेश और राजस्थान में बड़ी हवाई दुर्घटना हुई है। राजस्थान के भरतपुर और मध्य प्रदेश के मुरैना के पास विमान हादसे की सूचना है। राजस्थान में सेना एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वहीं मध्य प्रदेश में एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। मध्य प्रदेश में दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। थी। बताया जा रहा है कि विमान अपनी अभ्यास उड़ान पर थे। समाचार एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि ये हादसा मुरैना के पास हुआ है।

लोगों ने सुनी तेज धमाके की आवाज
जानकारी के मुताबिक, विमान हादसा पहाड़गढ़ से करीब पांच किमी दूरी निरार रोड पर मड़वाली माता के पास हुआ है। पहाड़गढ़ क्षेत्र के लोगों को जंगल में तेज आवाज सुनाई दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर विमान का मलबा पड़ा हुआ था और उसमें आग लगी हुई थी। हादसे की खबर पाते ही प्रशासन घटनास्थल पर रवाना हो गया।
एक की मौत, दो घायल
विमान हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों के घायल होने की खबर है। रक्षा सूत्रों ने ये भी बताया कि दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी। वहां अभ्यास चल रहा था।
राजस्थान के भरतपुर से सूचना मिली है कि डिफेंस एक छोटा विमान/चॉपर क्रैश हुआ है। यह हादसा भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में हुआ है। यहा हादसा किसी तकनीकी खराबी के चलते होना बताया जा रहा है। विमान एयर फोर्स का है या आर्मी का यह अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्याम सिंह ने बताया कि फिलहाल यह डिफेंस का कोई छोटा प्लेन बताया जा रहा है। अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। यह आसमान में ही विस्फोट हो गया था, अभी पूरी जांच चल रही है किस में किसी की डेथ हुई है या नहीं।

Share

Check Also

मोहन यादव मध्य प्रदेश के नये बॉस

राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा बनेंगे उप मुख्यमंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर को विधान सभा अध्यक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *