ऊर्जा मंत्री तोमर व सांसद शेजवलकर सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगणों ने विभिन्न स्थानों पर किया सामूहिक योग जिले में एक हजार से अधिक स्थानों पर लगभग ढाई लाख विद्यार्थियों एवं नागरिकों ने किया योगाभ्यास
ग्वालियर | विश्व योग दिवस पर ग्वालियर जिला भी योगमय नजर आया। सुबह सवेरे हर दिशा में योग के रंग बिखरे नजर आये |

ऐतिहासिक ग्वालियर दुर्ग सहित शहर के विभिन्न संस्थानों एवं जिले के अन्य कस्बों व गाँवों में सामूहिक योग का आयोजन हुआ। जिसमें जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने शामिल होकर सामूहिक रूप से योग एवं प्राणायाम किए। इस अवसर पर एलईडी स्क्रीन एवं आकाशवाणी के माध्यम से सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योग दिवस पर दिए गए उदबोधन को सुना।


साथ ही जबलपुर में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में विश्व योग दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम का प्रसारण भी किया गया|
विश्व योग दिवस पर जिले के 1028 विद्यालयों व 339 स्थानों पर जिला प्रशासन, आयुष विभाग, हार्टफुलनेस, पतंजलि योग समिति, भारतीय योग संस्थान व ब्रम्हाकुमारी के सहयोग से सामूहिक योग के आयोजन हुए। जिले में लगभग 2 लाख 48 हजार विद्यार्थियों एवं नागरिकों ने निरोग रहने के लिये कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत सामूहिक योगाभ्यास किया।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर रेशममिल के समीप आयोजित हुए सामूहिक योग में शामिल होकर योगाभ्यास एवं प्राणायाम किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये सभी को योग और प्राणायाम करना चाहिए।

मुरार स्थित विजयाराजे कन्या महाविद्यालय में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेन्द्र बरूआ, बीज एवं फॉर्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, नगर निगम सभापति मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी एवं मधुसूदन भदौरिया व जवाहर प्रजापति सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों, विद्यार्थियों एवं अधिकारियों ने सामूहिक योग किया।

संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने एलएनआईपीई के योगा भवन में विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के साथ योग किया।
ग्वालियर दुर्ग पर ऐतिहासिक अस्सी खम्बे की बावड़ी प्रांगण में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर आयुक्त विजय राज सहित अन्य अधिकारियों एवं शहर के नागरिकों ने योग किया।

बैजाताल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय, कीर्ति सिंह एवं नगर निगम उपायुक्त शिशिर मिश्रा सहित अनेक लोगों ने योग और प्राणायाम किया | इस दौरान मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय आयोजन में सहयोग करने वालों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया |